Published On : Sat, Jul 1st, 2017

GST के बाद सस्ती हो जाएंगी सेडान कार, एसयूवी और बाइक्स

Advertisement

एक देश, एक टैक्स यानी जीएसटी आज से देश में लागू हो चुका है। जीएसटी लागू होने से ऑटोमोबाइल्स की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ा है। सभी कंपनियां अपने व्हीकल की नई कीमतों का ऐलान शनिवार को करे सकती हैं।
गौरतलब है कि एक ओर बड़ी कार, मोटरसाइकिल और स्कूटर सस्ते होंगे, वहीं दूसरी ओर हाइब्रिड कार और 350 सीसी के ऊपर के इंजन वाली मोटरसाइकिलों की कीमत बढ़ जाएगी। जीएसटी लागू होने के बाद एसयूवी और सेडान कारों की कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट आएगी। मर्सिडीज GLS350 की कीमत 3 लाख रुपये तक कम होगी। ह्यूंडई की क्रेटा की कीमत भी 40,000 से 60,000 रुपये तक कम हो सकती है। छोटी गाड़ियों की बात करें तो ग्रैंड आई10 की कीमत में 3000 रुपये से 14,000 रुपये तक गिरावट देखी जा सकती है।

ह्यूंडई के अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद की कीमत अभी तय की जा रही हैं। हमने ग्राहकों को पहले ही बता दिया है कि जीएसटी लागू होने के बाद कीमत पर जो भी असर पड़े, उसमें ग्राहकों को ही फायदा होगा।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अगर दोपहिया वाहनों पर नजर डाले तो हीरो की बाइक और स्कूटर की कीमत में 5 फीसदी तक गिरावट होगी। वहीं होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत 3,400 रुपये तक घट सकती है। हालांकि 350 सीसी के ऊपर की टू-व्हीलर्स की कीमत बढ़ेगी।

Advertisement
Advertisement