सुरक्षा रक्षको की चल रही हफ्तेभर से हड़ताल
नागपुर: महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा मंडल के सुरक्षा रक्षकों की ओर से पिछले एक हफ्ते से कामबंद आंदोलन किया जा रह है. जिसके कारण मेडिकल हॉस्पिटल, मेयो हॉस्पिटल, नागपुर विश्वविद्यालय समेत अन्य जगहों पर अब सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो गया है. सुरक्षा रक्षक पिछले कई दिनों से वेतन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे और जहां से यह आए है इनका ट्रांसफर उसी शहर में करने के साथ स्थायी करने की मांग भी इनकी ओर से की जा रही थी. कई बार राज्य सरकार के समक्ष यह मांगे रखी गईं. लेकिन राज्य सरकार ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण इन्हे कामबंद आंदोलन करने का सहारा लेना पड़ा.
इस कामबंद आंदोलन करने की वजह से मेयो और मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा अब खतरे में पड़ती नजर आ रही है. डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों की ओर से मारपीट करने की घटनाओं के कारण ही सबसे पहले शहर में सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति शहर के इन दोनों हॉस्पिटलों में की गई थी. लेकिन अब सुरक्षा रक्षकों की कमी से यह सबसे ज्यादा अस्पताल ही जूझ रहे हैं.