Published On : Sat, Jan 27th, 2018

एलपीएस के स्कूली विद्यार्थियों ने निर्मित किया 60/21 फुट लंबा तिरंगा


नागपुर: उपराजधानी के पूर्व नागपुर की अग्रणी स्कूल ललिता पब्लिक स्कूल की संचालिका श्रीमती चेतना राजू टांक के प्रोत्साहन पर एवं स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्कूल के विद्यार्थी देश के प्रत्येक राष्ट्रीय तीज-त्योहारों आदि पर नए-नए उपक्रम चलाते रहते हैं. इस गणतंत्र दिवस पर स्कूल के विद्यार्थियों ने 60 बाय 21 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज निर्मित कर नया कीर्तिमान किया.

स्कूल की संचालिका टांक के अनुसार ललिता पब्लिक स्कूल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के अलावा विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए हमेशा नए-नए उत्साह व ज्ञान वर्धक उपक्रम चलाया जाता हैं. इससे नियमित अध्ययन का बोझ से निजात मिलती हैं. इसके पूर्व दहीहांडी, विभिन्न खेलकूद, वृक्षारोपण, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, गुरु पूर्णिमा, सड़क सुरक्षा हेतु पथनाट्य,चित्रकला स्पर्धा के साथ ही पुलिस स्टेशन,पोस्ट ऑफिस, कला व विज्ञानं प्रदर्शनी आदि का दौरा करवाया जा चूका हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement