Published On : Sun, Jan 1st, 2017

शिक्षक दिवस के तौर पर मनाई जाएगी सावित्रीबाई फुले जयंति

Advertisement
savitribai-fule

Representational Pic


नागपुर:
युवा परिवर्तन बहुद्देशीय सामाजिक संस्था की ओर से हर साल की तरह इस साल भी क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती शिक्षक दिवस के तौर पर मनाई जाती है। अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। 1 जनवरी 2017 को आयोजित होनेवाली इस स्पर्धा में महापुरिषों के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। स्पर्धा में तकरीबन 1000 छात्र हिस्सा लेंगे। शाम पांच बजे शिक्षा व व्यवसाय विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील तलवारे व मार्गदशन शिक्षा अधिकारी एन.एम. ठमके करेंगे। साथ ही सुनील खुजनारे, श्रध्दा मेश्राम भी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। सावित्रीबाई फुले सभागृह से 3 जनवरी को महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित विजय रैली निकाली जाएगी।

इसी दिन शाम 5 बजे भीम गीतों पर आधारित गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। भीम गीतों की प्रस्तुति शाहीर मनोज राजा गोसावी का होगा। कार्यक्रम आयोजकों में शुभम पानतवाने , राहुल ठाकरे , प्रीतम खडतकर , हिमांशू वासनिक , सर्वेश दुधे , सूरज नरवरकर , माधवी बडोले , धनश्री सहारे , नितीन गेडाम , प्रगति हुमने , आकाश घरडे , प्रशांत बनसोड, अनिकेत कुतरमारे , सुमित मारगाये द्वारा जनता से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है।