Published On : Fri, Jun 7th, 2019

“सेव मेरिट सेव नेशन” के बैनर तले आरक्षण के विरोध में निकाला मोर्चा

नागपुर: महाराष्ट्र सरकार की अत्यधिक आरक्षण की राजनीति के विरोध में “सेव मेरिट सेव नेशन” के नाम से भव्य मोर्चा निकाला गया. संविधान चौक में इस मोर्चे में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे. इस दौरान मौजूद लोगों ने मांग की है कि किसी भी प्रकार का आरक्षण 50% या उससे कम होना चाहिए. बाकी बचा हुआ शुद्ध मेरिट को मिलना चाहिए.

सरकार एक कमेटी बनाकर जाती आधारित आरक्षण को पुनरवलोकन करे.जब तक ऊपर की दो मांग पर निर्णय नही होता तब तक कोई भी आरक्षित वर्ग का उमेदवार ओपन वर्ग की सीट ना मिले,ऐसा प्रावधान करे. इसके साथ ही गलत तरीके से या धोके से जो जाति या आय का प्रमाणपत्र पाते है.उन्हें सख्त सजा मिले. ऐसा कानून बनाया जाए.हर पांच साल बाद आरक्षण नीति की समीक्षा होनी चाहिए ताकि आरक्षण केवल सबसे निचले तबके को मिले.

Advertisement

इस दौरान नुक्कड़ नाटक के तौर पर आरक्षण पर व्यंग्य भी कसा गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement