Published On : Wed, Sep 2nd, 2020

बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के खेत का अवलोकन करने पहुँचे सौसर विधायक

Advertisement

सौंसर – विकासखंड सौसर में कन्हान नदी में आयी भीषण बाढ़ और अतिवृष्टि से हज़ारों किसानों की फ़सल बर्बाद हो गई, गाय बैल भैंस तथा अन्य पशु बहकर मर गए, कई पशुओं की खेत में बंधे रहने से जल समाधि हो गई, खेत के बने मकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई ग़रीब परिवार के मकान अतिवृष्टि से गिर गए।

जिसको देखने सौसर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विजय चौरे जी द्वारा क्षेत्र के ग्राम सावंगा, मालेगांव, कबर पिछला, संगम, रझाड़ी बोरगांव, मेहंदी, मोगरा, रंगारी ठोका, रंगारी सापर, अंबाडी, के साथ अन्य नदी किनारे बसे खेतों में पहुंचकर किसानों की वेदना और उनकी नष्ट हुई फ़सल का जायज़ा लिया। कई स्थानों पर पाँच पाँच किलोमीटर पैदल चलकर विधायक विजय चौरे अपने साथियों के साथ खेतों में पहुँचे जहाँ बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती वहा विधायक जी मोटर सायकल से पहुंचकर किसानों के खेतों की ख़स्ता हालत देखी, हज़ारों किसानों का शत प्रतिशत नुक़सान हुआ है।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विधायक विजय चौरे जी द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया कि खेतों का निष्पक्ष सर्वे होगा यदि किसी प्रकार किसानों को कोई संदेह है तो वह ग्राम पंचायत या तहसील कार्यालय में आवेदन देकर आपत्ति लगा सकते हैं। विधायक द्वारा किसानों को कहा गया कि अधिक से अधिक मुआवज़ा मिले इस हेतु मैं अंतिम समय तक आपकी लड़ाई लडूंगा, और आपके नुक़सान और मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा, इस अवसर पर भागवत महाजन समन्वयक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौसर पुनाराम बावीसटाले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवराज जिचकर, विट्ठल गायकवाड मैनेजर गावंडे पंकज दातार कर अविनाश बॉडी किशोर खरपुरिया, रामभाऊ जुनघरे, गोपालराव कामोने गुरुजी, सुभाष आमने, खेमराज सोनेकर, तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement