Published On : Tue, Feb 3rd, 2015

अमरावती : सडक़ दुर्घटना में सरपंच की मौत

Advertisement


अमरावती
। कारंजा लाड से लोणी मार्ग पर मंगलवार को दोपहर 4 बजे दुपहिया वाहनों में टक्कर हो गई. जिसमें प्रभाकर उर्फ भैय्या पाटिल रंगे (45, वाढोणा सिध्दनाथपुर) की मौत हो गई. प्रभाकर वाढोणा के सरपंच है. मंगलवार को वह बाइक से लोणी जा रहे थे. इसी समय कारंजा से आ रहे एसआरपी कर्मी रूपेश नेवारे के वाहन ने उसे टक्कर दी. जिसमें प्रभाकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि रुपेश को गंभीर चोट आई है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भरती किया गया है. सूचना मिलते ही लोणी पुलिस घटनास्थल पहुंची. आगे की जांच लोणी पुलिस कर रही है.

accident

Representational Pic

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement