Published On : Mon, Jun 8th, 2020

संतोष जैन पेंढारी दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष

नागपुर: नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी, मुनिभक्त संतोष जैन पेंढारी का श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थसंरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष पद पर चयन हुआ है.

विजय दर्डा के अध्यक्षता वाले सकल जैन समाज इस संस्था मे उपाध्यक्ष है. भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मे राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके है. आचार्यश्री शांतिसागरजी महाराज दीक्षा शताब्दी समारोह समिति का अध्यक्ष पद सुशोभित किया है. पुलक मंच परिवार नागपुर के संरक्षक और मार्गदर्शक है.

Advertisement

सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं मे अनेक पदोंपर काम किया है. अनेक आचार्य- मुनिराजों के चातुर्मास मे उनकी अहम भूमिका रही है. दो वर्ष हुए श्रवणबेलगोला मे भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक मे छह माह तक निस्वार्थ निशुल्क सेवा दी है. उनके चयन पर दिगंबर जैन बघेरवाल मंडल और पुलक मंच परिवार नागपुर के अनेक समाज बंधूओं ने अभिनंदन किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement