Published On : Wed, Jan 4th, 2017

राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के 70वें बैच का प्रशिक्षण 6 से

Advertisement

santosh-kumar-gangwar
नागपुर:
 नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों के सत्तरवें बैच के पदार्पण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन 6 जनवरी को सुबह 9 बजे से स्थानीय कैंपस में आयोजित है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार के प्रमुख आतिथ्य में आयोजित उदघाटन कार्यक्रम की अतिथि राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की सदस्य निशि सिंह होंगी।

राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के जरिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी 16 महीने का प्रशिक्षण पूर्ण करते हैं और फिर भारतीय रिज़र्व बैंक, राष्ट्रीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड सरीखी विविध प्रशासकीय एजेंसियों में बतौर सहायक आयुक्त नियुक्ति होती है।