Published On : Fri, Nov 1st, 2019

सानिया और तृप्ति ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

Advertisement

दोनों का स्टेट लेवल स्कुल कॉम्पीटीशन के लिए चयन

नागपुर: जिला खेल अधिकारी कार्यालय, नागपुर के अंतर्गत राष्ट्रसंत तुकडजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर में हाल ही में आयोजित डिवीजन स्तर के स्कूल के खेल के मैदान में पारशिवनी के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं. 14 ऐज लड़कियों के ग्रुप में गोला फेक और थाली फेक में केसरीमल पालीवाल विद्यालय की तृप्ति शिवशंकर मानवटकर ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए है.

इसी ऐज ग्रुप में इसी खेल में लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय की सानिया इनायत सय्यद ने दो सिल्वर मेडल प्राप्त किए है. दोनों ही खिलाड़ियों का आगामी आयोजित होनेवाले राज्य स्तर शालेय ग्राउंड टूर्नामेंट के लिए चयन हो चूका है.

सानिया और तृप्ति की सफलता पर लाल बहाद्दूर शास्त्री विद्यालय की प्रिंसिपल राजेश्री उखरे, केसरीमल पालीवाल विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल साठवने, तहसील क्रीड़ा सचिव माधव काटोके, शारीरिक शिक्षक आनंद मैयंद, संदीप जावळे, अतुल भोयर, गोल्डन स्टार्स स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य प्रशिक्षक शेखर कोलते , नागपुर जिल्हा एथेलेटिक्स असोसिएशन केसचिव शरद सुर्यवंशी , मार्गदर्शक राम वाणी और पारशिवनी ने नागरिकों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है.