नागपुर। रेल प्रशासन द्वारा गांधी जयंती अवसर पर 25 सितंबर से 02 अक्टूंबर तक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत रेल परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इस अभियान के अंतर्गत मंडल सभी 90 स्टेशनों में रेल अधिकारियों को नामांकित किया गया है जिन्होंने इन स्टेशनों में स्वच्छता के स्तर में सुधार हेतु निरिक्षण कर आवश्यक सफाई कार्य का नियोजन कर लिया है. रेल अधिकारी एवं रेल कर्मी स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य भी करेंगे. इसके अलावा, सभी कार्यालय,कार्यशाला,लोको शेड आदि रेल परिसरों को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक कार्य चल रहा है.
इस अभियान के दौरान विभिन्न स्टेशनों में स्वच्छता संबंधित बैनर/पोस्टर,रेलवे उद्घोषणा प्रणाली तथा सिनेमाघरों में स्लाईड के माध्यम से जनजागृकता लाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से भी आम जनता में स्वच्छता संबंधी जागृकता लाने हेतु आलोक कंसल, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अनुरोध किया जायेगा.
माननीय रेल मंत्री महोदय के दिशा-निर्देशानुसार,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि जैसे संसद सदस्यों को भी 02 अक्टूंबर 14 को इस अभियान में भाग लेने का निवेदन किया जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता स्तर बनाये रखने के लिए, यात्रियों से कूड़ेदान का नियमित उपयोग कर रेल परिसर को स्वच्छ रखने के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है.
रेल प्रशासन जनता से पुनः अनुरोध करती है की रेलवे परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में मदद करें एवं रेल नियमों का पालन करे गंदगी करते हुए पाये जाने पर रेल प्रशासन नियमानुसार दोषियों के खिलाफ दंड भी कर सकता है.
