जनार्दन मून की याचिका एक पब्लिसिटी स्टंट
नागपुर: मनपा में सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी और महापौर प्रवीण दटके की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर जनार्दन मून ने एक याचिका दायर की.जिसे मनपा में विधि समिति सभापति,अभ्यासु नगरसेवक अधिवक्ता धर्मपाल मेश्राम ने पब्लिसिटी स्टंट करार कर उक्त दोनों दिग्गज पक्ष नेताओं का बचाव किया।
धार्मिक अतिक्रमण का समर्थन व उच्च न्यायलय के विरोध में कार्रवाई की खिलाफत करने वाले मनपा में सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी और महापौर प्रवीण दटके की सदस्यता रद्द करने की मांग लेकर जनार्दन मून ने विगत दिनों उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की.संभवतः आज इस प्रकरण पर सुनवाई होनी हैं.ठीक एक दिन पूर्व दिग्गज नेताओं के पक्ष में मनपा में विधि समिति सभापति अधिवक्ता धर्मपाल मेश्राम ने अपना मत व्यक्त कर उनका बचाव किया।
Advertisement

Advertisement
Advertisement