कलेक्टर से शिकायत करने पर धावा बोला
अमरावती। यवतमाल रेती माफिया की शिकायत कलेक्टर से करने से संतप्त रेत माफिया ने न्यू एकता गिट्टी बोल्डर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय आठवले पर जानलेवा हमला करवाया. इस हमले में आठवले को चोटे आयी है. यह हमला बुधवार की शाम कोर्ट परिसर के सामने मातोश्री पानपोई के पास हुई.
15 से 20 हमलावर
आठवले अपने दोस्त करीम लालुवाले व राजकुमार इंगले के साथ मातोश्री पानपोई के पास बातचीत करते बैठे थे, तभी संबंधित रेती माफिया के 15 से 20 लोग उनके पास आये, उन्होंने कहा कि तुमने रेतीघाट के बारे में जिलाधिकारी के पास शिकायत क्योकि यह बोलकर हमला बोल दिया. मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी. सूचना पर गाडगे नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी रफुचक्कर हो गये. आठवले की रिपोर्ट पर पुलिस ने दफा 143, 294, 506 (ब) के तहत मामला दर्ज किया. उल्लेखनिय है कि 30 अप्रैल को रेत माफिया के खिलाफ यवतमाल जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन करने की घोषणा करने उक्त हमला किए जाने की बात आठवले ने रिपोर्ट में कहीं है. पुलिस हमलावरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

