Published On : Thu, Nov 22nd, 2018

सुपारी की नागपुर में तस्करी में श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या फंसे, पूछताछ

Advertisement

नागपुर : नागपुर में स्मगलिंग कर सड़ी हुई सुपारी भेजने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से मुंबई की रेवेन्यू इंटेलिजेंस टीम ने पूछताछ की है। दरअसल बीते दिनों रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने नागपुर में करोड़ों रुपए की सड़ी हुई सुपारी पकड़ी थी। एक व्यापारी से पूछताछ के दौरान जयसूर्या का नाम सामने आया। इंटेलिजेंस टीम ने मामले संबंधी पूछताछ के लिए जयसूर्या को नोटिस भेजा था। इस पर बीते दिन वह नागपुर पहुंचे और सारे सवालों का जवाब दिया। बताया जा रहा है कि जयसूर्या के साथ दो अन्य खिलाड़ी भी शामिल है। इंटेलिजेंस की टीम इन्हें 2 दिसंबर को दोबारा बुलाने की तैयारी में है।

जयसूर्या पर इसलिए लगा आरोप

दरअसल जयसूर्या के साथ उक्त खिलाडिय़ों ने अपनी बड़ी पहुंच के चलते श्रीलंका सरकार से सुपारी के व्यापार के लिए लाइसेंस लिए थे। आरोप है कि इन खिलाडिय़ों ने डमी कंपनियां बनाईं। फिर इन कंपनियों के उत्पादन के फर्जी सर्टीफिकेट बना लिए। इस दौरान इंडोनेशिया से सुपारी मंगवाई गई। आरोप है कि जयसूर्या ने उत्पादन श्रीलंका में हुआ है, का दावा कर इंपोर्ट ड्यूटी चुराई है। दरअसल साउथ एशिया फ्री ट्रेड एरिया (साप्ता) के तहत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के बीच हुए व्यापारिक समझौते के तहत इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ड्यूटी में पूरी तरह से छूट है। इसी का फायदा सुपारी की स्मगलिंग में उठाया जा रहा है।