नागपुर/जबलपुर: सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा समीर सलीम ख़ान उर्फ ‘समीर स्टाइलो’ मध्यप्रदेश वन प्राधिकरण के शिकार मामले में अब भी एस.टी.एफ. की पकड़ से बाहर है। यह मामला अपराध क्रमांक पी.ओ.आर. 237/16 दिनांक 03/08/2024 का है, जिसमें समीर पर राजा शरीफ और अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शिकार में शामिल होने का आरोप है।
मध्यप्रदेश वन विभाग की एस.टी.एफ. ने इस प्रकरण में अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन समीर स्टाइलो अब तक फरार है। सूत्रों के मुताबिक, एस.टी.एफ. ने समीर को न्यायालय में आधिकारिक रूप से फरार आरोपी घोषित किया है।
इस मामले में न्यायालय ने एस.टी.एफ. को फटकार लगाते हुए पूछा है कि अब तक समीर स्टाइलो को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? एस.टी.एफ. की नाकामी पर कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियां भी लगातार जारी हैं, जिससे जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठ रही हैं।
वन विभाग द्वारा समीर की तलाश जारी है। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर लोगों में भी काफी चर्चा है।