हिंगना। विधानसभा चुनाव तहसील कार्यालय में हुई मतगणना में क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार समीर मेघे को 84148 वोट मिले. राकांपा के रमेश बंग को 60981 वोट मिले. समीर मेघे 23158 वोट से विजयी घोषित हुए. 5 साल पूर्व ही हिंगना विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था. तब से पहले विजय घोडमारे एवं अभी समीर मेघे अपनी जीत दर्ज करने में सफल हुए. तीसरे नंबर के वोट कांग्रेस की कुंदा राऊत 20565 एवं बसपा के भदंत महामंत को 19450 चौथे क्रमांक के वोट मिले. शिवसेना के प्रकाश जाधव को 6997 वोट मिले. कुल 2लाख 567 वोट वैध रहे. 709 मतदाताओं ने नोटा को पसंद किया.
विजयी रैली
जीत की ख़ुशी में समीर मेघे की विजयी रैली निकली इस दौरान रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा नागरिक शामिल हुए थे. रैली हिंगना से निकलकर नागपुर शहर की और निकली जगह-जगह मेघे का स्वागत किया गया, फटाके फोड़े गए, ढोल ताशों के साथ कार्यकर्तों ने नारे लागाए. इस दौरान रैली में असंख्य भाजपा कार्यकर्ता तथा नागरिक शामिल हुए थे.