Published On : Fri, Dec 29th, 2017

साई सावली वृद्धाआश्रम ने जरुरतमंदो को ब्लैंकेट और खाना किया वितरित

Advertisement

blanket distributed
नागपुर: सत्यसाई बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित बेलतरोड़ी की सामाजिक संस्था साई सावली वृद्धाआश्रम विभिन्न समाज उपयोगी उपक्रम हमेशा से ही करता आया है. इसी उपक्रम में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए संस्था की ओर से 17 दिसंबर को वर्धा जिले के सोंडी गांव में करीब 150 जरूरतमंद लोगों, मजदूरों और गरीब किसानों को ब्लॅंकेटस, और खाने के पैकेट वितरित करने का कार्यक्रम किया गया.

इस संस्था की ओर से और भी कई समाजोपयोगी कार्यक्रम किए जाते है. जिसमे हर महीने संस्था की ओर से आखरी रविवार को मेडीकल हॉस्पिटल के मरीजों को अन्नदान किया जाता है. ब्लैंकेट वितरित करने के इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. विनोद केलझरकर, सचिव विशाखा मोहोड व कोषाध्यक्ष रविंद्र गीते मौजूद थे. तो वही कार्यकर्ताओ में अभिजीत मस्के, राजू पागोरे, हेमंत डुमरे, मनोज केलझरकर, रविंद्र मिसाल, नीलेश कुलकुले, अनंत कदम, निशांत मेंढी और मनोज श्रीवासकर मौजूद थे.