Published On : Tue, Aug 13th, 2019

श्री उदासी दरबार खामला नागपुर में श्री झूलेलाल चालीहो उत्सव

Advertisement

नागपुर: श्री उदासी दरबार खामला नागपुर में श्री झूलेलाल चालीहो उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमे कल
बीजेपी नेता श्री विरेन्द्रजी कुकरेजा,
श्री संजयजी वाधवानी,
श्री प्रतापजी मोटवानी,
पुज्य श्री सिंधी पंचायत महिला मंडल खामला व
पुज्य सिंधी पंचायत खामला
द्वारा श्री उदासी दरबार खामला में हाजिरी लगाई गई।
जिसमें डॉ. पुष्पा उदासी द्वारा श्री सुखमनी साहिब व श्री चंद्र भगवान चालिसा का पाठ साहिब हुआ।

संजय उदासी, मनोहर परसवानी, प्रशांत नवनागे, यश नवनागे द्वारा
सत्संग, भजन कीर्तन, आरती एवं अरदास की गई।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उपरांत सभी गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा श्री झूलेलाल सांईं की ज्योति प्रज्वलित कर पल्लव साहिब डाला गया।

श्री झूलेलाल साहिब की महिमा पर विचार व्यक्त किये।
और समाज में अच्छे
विकास कार्य के लिए आश्वासन दिया।
नित्य प्रति हो रहे
इस चालिहो उत्सव में संगत भी उत्साह के साथ आयोलाल झूलेलाल की धूनी लगाई।
उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
विनोद जेठानी, नारायण आहुजा, मनोज परसवानी, मोहन चावला, अशोक छत्तानी, दिलीप मंघनानी, रमेश धनवानी, उत्तम गलानी, आशु जेठानी,

पुज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल खामला की, डॉ. पुष्पा उदासी, विनीता चेनानी, संगीता मंघनानी, मधु आहुजा, राखी रामचंदानी, मानसी जेठानी, राधा उदासी, कला मंघनानी, मंजू गाजरानी, इन्द्रा बालानी, शिखा केवलानी, कमला वरदानी, कीकी काशवानी,
ज्ञानी जेठानी, व खामला की सारी संगत ने लाभ लिया ।

Advertisement
Advertisement