सुरेन्द्रगढ़ में सदगुरु संत कबीर प्रगट्य दिवस मनाया
नागपुर– सदगुरु कबीर साहब का 623 वा ज्योति प्रकाश प्रगट दिवस सुरेंद्र्गढ़ बजरंग चौक सेमिनरी हिल्स में 5 जून को बाबुदास जैसवाल के घर में मनाया गया, कोरोना महामारी के इस दौर में सदगुरु का प्रगट उत्सव सार्वजानिक रूप से न मानते हुए
पारिवारिक रूप से इस पर्व को मनाया गया, सदगुरु कबीर आश्रम गुजरखेडी नागपुर सामिति के सदस्य देवेन्द्र जैस्वाल ने बताया की इस पावन अवसर पर सदगुरु कबीर साहेब एवं वंश गुरु के चित्रों पर माल्यार्पण कर परिवार ने मिलकर गुरु महिमा पाठ एवं पूर्णिमा पाठ किया सदगुरु कबीर विचारक बाबुदास जैस्वाल ने श्वेत ध्वजा निशान लगाया एवं सदगुरु की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया.
इस अवसर पर गंगादेवी जैस्वाल, रिंकी जैस्वाल, निर्मला जैस्वाल, वीरेंद्र जैस्वाल, कुमारी नेहा, उन्नति, कुमार उदभव, निलेश इंगले, प्रशांत धावले, नीलू धावले समेत अन्य कबीरपंथी उपस्थित थे