File Pic
नागपुर: सदर पुलिस थानांतर्गत गड्डीगोदाम परिसर में शनिवार को छापा मार कारवाई की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 175 जानवरों को मुक्त कराया। सदर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर कुछ जानवरों की तस्करी कर कत्तलखाने ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने आजा छापामार कारवाई की। कारवाई के दौरान गड्डीगोदाम परिसर में अफरातफरी मच गई।
कार्रवाई को देखते हुए वहां तनाव की स्थिति निर्माण हो गई जिसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। इस कार्रवाई में गड्डीगोदाम परिसर में से अलग अलग जगह से जानवरों को रेस्क्यू किया गया। जहां पुलिस के हाथ जानवरों के 250 चमड़े के साथ मांस भी बरामद किया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में व्यस्त थी। इस कारवाई की पुष्टि सदर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुनील बोंडे ने की।