Published On : Wed, Mar 9th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

सचिन उर्फ डुंडया सोमकुवर गोलीकांड हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद , तीन आरोपी सबूतों के अभाव में बरी

Advertisement

गोकुलपेठ बाजार में मृतक को गोलियों से भूना गया था

नागपुर – 29 सेप्टेंबर 2016 में गुरुवार के दिन पिस्तौल से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े अत्यंत व्यस्त गोकुलपेठ बाजार में पुलिस चौकी के सामने प्रतिद्वंद्वी को गोलियों से भून डाला. इस वारदात में उसका साथी भी जख्मी हो गया था . दोपहर में हुई इस वारदात से गोकुलपेठ बाजार में दहशत फैल गई. मृतक सचिन उर्फ डुंड्या प्रकाश सोमकुंवर (38) मुंजे बाबा ले-आऊट तथा जख्मी सुरेश डोंगरे था .

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सचिन के खिलाफ हत्या सहित छह-सात मामले दर्ज है . उसने 21 अप्रैल 2014 को अपराधी बाल्या उईके की पांढराबोड़ी में हत्या की थी. इसके बाद से सचिन का पांढराबोड़ी और गोकुलपेठ बाजार में दबदबा हो गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद उसने पूर्व नागपुर के गैंगस्टर का हाथ थाम लिया था. गैंगस्टर द्वारा आर्थिक मदद किए जाने से सचिन की ताकत काफी बढ़ गई थी. इससे बाल्या के साथी राज्या परतेकी, रोशन परतेकी अंकित पाली, बिटटू उर्फ अशफाक काफी आहत थे. वह सचिन को ठिकाने लगाने की फिराक में थे. सचिन के पिता गोकुलपेठ बाजार में सब्जी का ठेला लगाते हैं.

दोपहर करीब 1 बजे सचिन अपने साथी सुरेश डोंगरे के साथ गोकुलपेठ बाजार पहुंचा था . दोनों ने एक दुकान में चाय पी. यहां से निकलने लगे. सुरेश ने बाइक स्टार्ट की. सचिन बाइक पर बैठने लगा. उसी वक्त लक्ष्मी भवन चौक की दिशा से आए दो युवकों ने उस पर पिस्तौल तान दी. घटनास्थल के समीप ही हमलावर युवकों के साथी भी छिपे हुए थे. उन्होंने भी सचिन और सुरेश को घेर लिया.

दोनों कुछ समझ पाते इसके पहले ही हमलावरों ने गोलियां चला दीं. उनका निशाना सचिन ही था. फायरिंग होते ही सुरेश भागने लगा. इस प्रयास में एक गोली उसे छूकर निकल गई. हमलावरों ने उसे नजरअंदाज करके एक दर्जन से अधिक फायर किए. सचिन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी। सरकार के तरफ से 18 गवाहदारो को पेश किया गया,जिल्हा सत्र न्यायधीश डीजे 1- एम. एस.आजमी इन्होंन्हे फैसला सुनाते हुवे आरोपी राजा परतेकी और आरोपी रोशन परतेकी को हत्या में दोषी मानते हुवे उम्रकैद की सजा सुनाई तथा अन्य आरोपी अंकित पाली , बिट्टु अशरफ और प्रदीप उईके को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

सरकार के तरफ से सरकारी अधिवक्ता एडवोकेट अभय जिकार ने मामले को पेश किया तथा उम्रकैद की सजा मिलने वाले आरोपी राजा परतेकी की तरफ से एडवोकेट गायकवाड़,आरोपी रोशन परतेकी के तरफ से एडवोकेट दिपक दिक्षित, सबूतों के अभाव में बरी हुवे अंकित पाली के तरफ से एडवोकेट पराग ऊके, आरोपी बिट्टू अशरफ के तरफ से एडवोकेट दिपक दिक्षित तथा आरोपी प्रदीप ऊके के तरफ से चैतन्य बर्वे इन्होन्हे मामले को संभाला।

आर.कांबले

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement