Published On : Tue, Dec 17th, 2019

श्रीमद् भागवत में रुक्मिणी विवाह व सुदामा चरित्र संपन्न

Advertisement

नागपुर: श्री सप्तऋषि सोपीनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ मां शारदा सोसायटी, वाठोड़ा रिंग रोड में किया गया. कथा का वर्णन स्वामी संकर्षणाचार्यजी महाराज भक्तों को कराया. आज कथा के सातवें दिन महाराजश्री ने ,रुक्मिणी विवाह व सुदामा चरित्र का वर्णन किया.

इस अवसर पर सुंदर सजीव झांकी प्रस्तुत की गई. झांकी में रुक्मिणी स्वधा पांडे, कृष्ण बने कनक पनकर, कृष्ण- सुदामा का चरित्र कृष्णा शाहू व ध्रुव ठाकरानी ने निभाया. कथा में सुंदर संगीतमय प्रस्तुति आचार्य शिरोमणि शास्त्री, सुनील पांडेय, लवकेश तिवारी, संजय अवस्थी ने दी.

व्यासपीठ का पूजन रामू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, चेतनाबेन टांक, कैलाश वानखेड़े, चंदूभाई ठाकरानी, किशोर पांडे, प्रवीण वाघुलकर, मनीष गुर्वे, हिमांशु शाहू, अंकित वानखेड़े, सुधीर आंबुलकर, प्रशांत भोयर, जनार्दन पांडे, शुभम पोंगले, अमोल पोटे, मुरली हरदवानी, चेतन दवे, पीयूष श्ंिादे, संदीप शर्मा, देवेंद्र काले, ईश्वर गोखले, प्रल्हाद जांगीड़, डा. सजन अग्रवाल, रामचरण बंसल, शिव बुबना, सावित्री बघेल, वंदना चावला, जयश्री ठाकरानी, हर्षा पांडे, शारदा वानखेड़े, सिंधु सरोदे, निकिता ठाकरे, राखी शर्मा, ममता शाहू, चित्रा भोयर, शिवानी बघेल ने किया.