Published On : Thu, Apr 20th, 2023

आरटीई लाटरी लॉजिक में हुई धाँधली

एक किमी को छोड़ ४ किमी वालों को दिया प्रवेश : पालकों में रोष.
Advertisement

नागपुर :मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए लाटरी लॉजिक के माध्यम से लाटरी निकाली जाती है लेकिन इस बार पालक जो १ किमी के अंदर रहते है उन्हें प्रवेश नहीं मिलने की शिकायत मो शाहिद शरीफ चेयरमैन आरटीई एक्शन कमेटी को प्राप्त हुई है इस संदर्भ में जानकारी निकालने के बाद पता चला है कि अधिकांश पालक जो स्कूल के पास रहते है उनकी लाटरी नहीं लगी ।

शिक्षा विभाग के लाटरी लॉजिक मे स्पष्ट किया गया है पहले एक किमी के अंदर रहने वाले बच्चों को लाटरी में स्थान दिया जाएगा लेकिन यह स्पष्ट हो गाय है कि लाटरी में धाँधली हुई है क्योंकि एक किमी वालों को लाटरीमे स्थान न देते हुए ४किमी वालों को स्थान दियागया है
परंतु इस का लाभ १ कलोमीटर बैचों को ना मिलते हुए ४ कलोमीटर या उसे भी अधिक दूरी पे रहने वालों का प्रवेश हुआ है
फ़ेट्री गांव भगवानदास स्कूल से गगूल मपै से ४.५ कलोमीटर से दूर पर है।यहा नेट वाला गगुल बलनू मे गलत जानकारी डाल के कलोमीटर मे कम दरसा कर फॉर्म भरते है

फेटरी गाव के 7 बालको को प्रवेश हुआ है। उनके नाम
1.तातषु (23NG010659)
2. शका राहुल (23NG004565)
3. (23NG005035)
4. हमांक पवार(फे टर�) (23NG022159)
5. देवांश ल�लत कु रलकर(फे टर�) (23NG004926)
6. आकृ ती मनोज राऊत(फे टर�) (23NG016196)
7. � �वीण आजबोले(फे टर�) (23NG021763)
8)ईववा क�पल राऊत( NG23021831).
9)ऊगांत उमेश धमु नखेड(फेटर�) (NG23012052. इनका समावेश है इस संदर्भ में कमिटी शिक्षण संचालक को शिकायत करेगी और इस मामले को माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा (पी आई ऐल ) अंतर्गत।