नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत दिनांक 18 अप्रैल को यूआरसी 1- 2 के अंतर्गत स्कूलों कि लॉटरी द्वारा निकाले गए ड्रॉ में वेरिफ़िकेशन कमिटी द्वारा प्रथम वेरिफाई एडमिशन अनन्या मनोज समर्थ को व अन्य 9 विद्यार्थियों को वेरिफाई करके दिया गया है.
कन्फर्मेशन वेरिफ़िकेशन प्रमाण पत्र भास्कर झौडे उप शिक्षा अधिकारी व विजय कोकोड़े गट समन्वयक ज्योत्सना हरड़े व शाहिद शरीफ़ (चेयरमैन आरटीई एक्शन कमेटी) वेरिफ़िकेशन ऑफ़िसर मनीषा सोंटक्के, मुकेश शर्मा, आरती प्रधान, डॉ रोज़ैना बैग, प्रेमचंद राउत, दीपाली इंगले तथा अभिभावको की उपस्थिति में स्कूलों के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
यूआरसी वन में 280 प्रति आवेदन तो वही यूआरसी -2 में सत्तर प्रति आवेदन प्राप्त हुए हैं और अभी तक जिनके भी प्रति आवेदनों का पंजीयन हुआ है. उनको 24 तारीख़ को पटवर्धन ग्राउंड स्कूलों में उपस्थित होना है रिजेक्ट डेट और सिलेक्टेड प्रमाण पत्र पालकों को लेकर जाना है. गूगल लोंगीटुड और ल्याटिटूड के अनुसार एक किलोमीटर के विद्यार्थियों नंबर आएगा.