मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत लॉटरी के दस्तावेजों की पुष्टि होने के बाद आवेदन का वितरण किया गया इस अवसर पर शहर की यू आर सी १ कि वेरीफिकेशन कमिटी के अध्यक्ष भास्कर झोडे, उपशिक्षणाधिकारी (प्राथ), व हिरामण कुमरे,गटसमन्वयक, मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आर टि ई एक्शन कमिटी इनके हाथों विद्यार्थी पंखुड़ी रवींद्र शाहू को प्रथम प्रवेश पत्र संचेती पब्लिक स्कूल का दिया गया
इस अवसर पर कार्यालय के राजाराम वाघाडे,श्री मेघराज फुलके,श्री राम लोंढे पडताळणी समिती सदस्य, श्रीमती मनीषा सोनटक्के,श्री प्रकाश बाळबुध्दे,श्री अशोक डोये,श्रीमती सुनीता बावणे, श्रीमती संध्या दुबे, साधन व्यक्ती, श्री शब्बीर, श्री टेकाडे,डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादी उपस्थित होते.जाँच कराने की तिथि बढ़ी पालकों से निवेदन है लॉटरी में प्राप्त आवेदन की पुष्टि करने के लिए २९ तारीख़ तक पालक कार्यालय से अपने दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं।