Published On : Mon, Jun 21st, 2021

Rte प्रवेश की तिथि 30 जून

Advertisement

संदेश शालाओं से प्राप्त न होना व पैसे भरने की शर्त पर प्रवेश देंगे. शिक्षण विभाग की उदासीनता .

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पहले राउंड की प्रवेश लेने की सीमा 11 जून से 30 जून तक निर्धारित की गई है लेकिन पालकों द्वारा भारी संख्या में शिकायत RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ को प्राप्त हो रही है जिसमें प्रमुखता से शालाओं द्वारा एक्टिविटी और गतिविधि यों ये पैसे भरने की शर्तो के आधार पर प्रवेश देने की बात हो रही है.

और वहीं दूसरी ओर कई शालाओं ने पालकों से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया और ऐसी परिस्थिति में प्रति आवेदन की खामियों की पूर्ति करने के लिए पालकों के पास समय नहीं रह पाएगा और लॉटरी लगने के बाद भी आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा और विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित रहेंगे ।शिक्षण विभाग की उदासीनता रि-एडमिशन व ऑन लाइन शिक्षा के नाम से पैसे माँगे जा रहे.

से पालकों को दर दर भटकना पड़ रहा है पालक स्कूल में जाते हैं तो वहाँ कहा जाता है कि आप का ऑनलाइन में नाम आने का है और जब शिक्षा विभाग के पास जाते हैं तो उनका कहना होता है कि आप को स्कूल से संदेश जाएगा असमंजस की स्थिति में पालक.