Published On : Mon, Jun 21st, 2021

Rte प्रवेश की तिथि 30 जून

Advertisement

संदेश शालाओं से प्राप्त न होना व पैसे भरने की शर्त पर प्रवेश देंगे. शिक्षण विभाग की उदासीनता .

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पहले राउंड की प्रवेश लेने की सीमा 11 जून से 30 जून तक निर्धारित की गई है लेकिन पालकों द्वारा भारी संख्या में शिकायत RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ को प्राप्त हो रही है जिसमें प्रमुखता से शालाओं द्वारा एक्टिविटी और गतिविधि यों ये पैसे भरने की शर्तो के आधार पर प्रवेश देने की बात हो रही है.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

और वहीं दूसरी ओर कई शालाओं ने पालकों से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया और ऐसी परिस्थिति में प्रति आवेदन की खामियों की पूर्ति करने के लिए पालकों के पास समय नहीं रह पाएगा और लॉटरी लगने के बाद भी आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा और विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित रहेंगे ।शिक्षण विभाग की उदासीनता रि-एडमिशन व ऑन लाइन शिक्षा के नाम से पैसे माँगे जा रहे.

से पालकों को दर दर भटकना पड़ रहा है पालक स्कूल में जाते हैं तो वहाँ कहा जाता है कि आप का ऑनलाइन में नाम आने का है और जब शिक्षा विभाग के पास जाते हैं तो उनका कहना होता है कि आप को स्कूल से संदेश जाएगा असमंजस की स्थिति में पालक.

Advertisement
Advertisement