Advertisement
नागपूर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर-लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी बाल दिवस स्वरूप जयंती बनाएगी आरटिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ तथा कमिटी के समस्त पदाधिकारियों ने श्रद्धांजली अर्पित कर उनके तेलचित्र पर माल्यार्पण जयंती बनायी गई
इस अवसर पर बालकों को मिठाई वितरित की गई जयंती में उपस्थित पदाधिकारी मोनू चोपड़े , दीपाली इंग्लै , ज्ञानेंद्र तिवारी, फरहा नाज, सोमकुवर, वासनिक, मंडलीक , रूखसार सैयद, रूपाली पोनीकार , चंचल , शबाना,मोहम्मद फैयाज आभार प्रदर्शन ऐमे ऐ रफ़ी द्वारा किया गया।