Advertisement
नागपुर– नागपुर शहर में धारा 144 के तथा कोरोना वायरस के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस कारण से कचरा बिननेवाले तथा यात्री नागरिकों को आरटी ई एक्शन कमेटी ऐडु फर्स्ट फ़ाउंडेशन के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ ने स्वयं भोजन, बिस्किट और बिसलेरी बोतल देकर ज़रूरत मंद लोगों को मदद की, और बेजनबाग महिला मंडल कि डयना ने जनता से आग्रह भी किया है केवल एक रोटी गरीबों के लिए भी दान करें जो देश के हालात कोवीड के अलावा भुखमरी में भी आ गए हैं. इन सभी को एक साथ मिलकर समस्या की घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए.
Advertisement