
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बाद में पुलिस ने आरएसएस नेता की बात सुनी और वापस स्टूडियो छोड़ा गया। इलाके के एसएचओ ने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है। गौरतलब है कि दलितों संगठनों ने एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कानून को कमजोर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 2 अप्रैल को बंद बुलाया था।
कोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य की बसों पर पत्थरबाजी की गई। ऐसे ही लोगों की धड़पकड़ के यूपी पुलिस ने एक टीम का गठन किया था। जिसमें गलती से राकेश सिन्हा को पुलिस ने उठा लिया।
नोएडा सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया, ‘पुलिस प्रदर्शनकारियों को खोज रही तब फिल्म सिटी में राकेश सिन्हा को देखा, जिन्हें गलती से प्रदर्शनकारी समझ कर उठा लिया। जैसे ही गलती का एहसास हुआ उन्हें छोड़ दिया गया।’
नॉएडा पुलिस @CNNnews18 studio के गेट sho अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में ज़बरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी .उनका व्यवहार अशोभनिया था .धमकी भरा था .भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा.बाद में सफ़ाई दी मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे @myogiadityanath @narendramodi
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) April 2, 2018








