Advertisement

गड़चिरोली। राज्य सरकार ने सुगंधित तंबाखू का उत्पादन और बिक्री पर बंदी की है. पोटेगांव में बिनधास्त तंबाकू की बिक्री करने वाले विष्णु मालाकर की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा और करीब 60 हजार रूपये का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में आरोपी विष्णु मालाकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गडचिरोली उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. राहुल खाडे के मार्गदर्शन में पोटेगांव पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई से क्षेत्र के तंबाखू विक्रेताओं में खलबली मच गई है. गत 28 नवंबर को पोटेगांव पुलिस ने राजोली-पोटेगांव मार्ग पर पिकअप वैन से करीब चार लाख का तंबाखू जप्त किया था. इसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. और गत कुछ दिन पहले उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. राहुल खाडे के दल ने गडचिरोली शहर से 15 लाख का सुगंधित तंबाखू जप्त किया था.

File Pic
Advertisement
Advertisement

Advertisement