Advertisement

42 हजार की ठगी
अमरावती। राठी नगर में रहने वाली एक महिला को ईमेल से आनलाइन नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 42 हजार से ठग लिए जाने का मामला गाडगे नगर थाने में सामने आया है. राठी नगर निवासी महिला को ईमेल पर ग्लोबल नौकरी आउटलूक.कॉम से मेल आया. जिन्होंने उसे नौकरी निकालकर देने का झांसा दिया. जिसके लिए उनके बैंक अकाऊन्ट में अलग-अलग तारिख पर पैसे जमा करने लगाये. इस तरह कुल 42 हजार 300 रुपए बैंक अकाऊन्ट में जमा करने लगाया. पैसे भरने के बाद भी नौकरी ना मिलने से अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जिसके चलते गाडग़े नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Representational Pic
Advertisement