Published On : Tue, Jan 31st, 2017

जामठा स्टेडियम में 40 रुपए में बिके चिप्स के पैकेट

Advertisement
Chips

Representational pic

नागपुर: जामठा के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में 29 जनवरी को भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच के दौरान एक दुकानदार को अठारह रुपए कीमत वाले चिप्स के पैकेट चालीस रुपए में बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया और उस पर अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत में खाद्य सामग्री बेचने पर कानूनन कार्रवाई की गयी। हालाँकि किस दुकानदार पर कार्रवाई की गयी यह वैधमापन विभाग की ओर से गुप्त ही रखा गया है, लेकिन कार्रवाई की जानकारी यहाँ जारी एक विज्ञप्ति के जरिए दी गयी है।

विभाग को जानकारी मिली थी कि जामठा के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम के द्वार क्रमांक 12 के पास एक अधिकृत विक्रेता 18 रुपए मूल्य के चिप्स पैकेट 40 रुपए में बेच रहा है। विभाग के लोगों ने स्वयं भी चिप्स के पैकेट खरीदे और रंगे हाथों विक्रेता को पकड़ लिया।

ओवर प्राइसिंग की यह कार्रवाई वैधमापन शास्त्र विभाग के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक अमिताभ गुप्ता के मार्गदर्शन में उपनियंत्रक हरिदास बोकड़े के नेतृत्व में निरीक्षक आर.डी. नालमवार, यू.एम. इत्तडवार, एम.डी.तोंडरे, टी.एम. गजभिए, एस.एम. सराफ के नेतृत्व में की गई।