Published On : Wed, Mar 28th, 2018

जल्द ही आएगा 350 रुपये का सिक्का

Advertisement


नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती पर 350 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी में लगी हैं। वित्तमंत्रालय की अधिसूचना में बताया हैं कि, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत तांबा इसके आलावा पांच निकल और पांच प्रतिशत जस्त होगा।

इस सिक्के की रचना में अभिमुख पर रुपये का चिन्ह और अशोक स्तंभ होगा। निचे अंतरराष्ट्रीय संख्या में 350 लिखा होगा। सिक्के की पीछे की तरफ श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर होगी। और बाई तरफ वर्ष 1666 और दाई तरफ 2016 लिखा रहेगा। इसके अलावा सिक्के के सामने अशोक स्तंभ होगा। ऐसा अधिसूचना में बताया गया हैं।

350 के सिक्के के एक तरफ इंग्लिश में इंडिया तो दूसरी ओर हिंदी में भारत लिखा होगा। इसके अलावा हरमंदिर जी के तस्वीर ऊपर और निचले हिस्से में इंग्लिश और देवनागरी में दोनों ही भाषा में ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा।