Published On : Thu, Apr 16th, 2015

मोर्शी : टावर के बहाने 30 हजार की जालसाजी

Advertisement


किसान के साथ धोखा

मोर्शी (अमरावती)।  खेत में मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर एक किसान से 30 हजार रुपये वसूल कर फरार हुये जालसाज राहुल रमेश रावणकर (26, कवठा) को मोर्शी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. घटना हिवरखेड की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल रावणकर ने हिवरखेड़ के किसान पुरुषोत्तम मधुकर खाजोने (54) से संपर्क किया. उन्हें बताया कि खेत में एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर लगाने पर प्रतिमाह 16 हजार रुपये किराया मिलेगा और चौकीदार के लिये 5 हजार रुपये महिना वेतन अलग से मिलेगा. इस जालसाज के झासे में आये किसान ने प्रतिमाह 21हजार रुपये के लालच में आकर कागद दस्तावेजों की पुर्ति के लिये आरोपी को 30 हजार रुपये कैश दिये. 2 अप्रैल को यह कैश दिये जाने के बाद से जालसाज राहुल का कोई अता-पता नहीं है. जिसके कारण ठगे जाने का ऐहसास होने पर इस किसान ने मोर्शी पुलिस कोअपनी आपबिती सुनायी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चारसौबीसी का मामला दर्ज कर लिया है.

Representational Pic

Representational Pic