Published On : Thu, Apr 16th, 2015

अमरावती : रिश्वत मांगने वाला लिपिक गिरफ्तार

Advertisement


भूमिअभिलेख में एसीबी की कार्रवाई

16 Acb
अमरावती। खेत जमीन की गिनती करने के लिए 8 हजार की रिश्वत मांगने वाले भूमि अभिलेख उपाधीक्षक के दुरुस्ती लिपिक राजेश रामराव देशमुख (44, राधा नगर) को एसीबी ने गिरफ्तार किया. नांदगांव पेठ निवासी एक शख्स ने अपने खेत जमीन की सीमा की गिनती के लिए भूमि अभिलेख उपाधीक्षक कार्यालय में अर्जी की थी.

8000 रिश्वत मांगी
खेत जमीन को मोज मापने के लिए राजेश ने उससे 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत किसान ने अमरावती भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो के पास की. एसीबी निरीक्षक पुजा खांडेकर ने 4 अप्रैल को भूमि अभिलेख कार्यालय के पास ट्रैप भी लगाया, लेकिन एसीबी की कार्रवाई का भास होने से राजेश ने  8 हजार रुपए लेने से इंकारकर दिया. सरकारी पंच के सामने उसने रिश्वत मांगने की बात सिध्द हो गई. इसी मामले में गुरुवार को भूमि अभिलेख कार्यालय से राजेश को हिरासत में लिया. गाडगे नगर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.