Published On : Mon, Dec 22nd, 2014

मूल : २ लाख का धान जला

Rice burned
मूल (चंद्रपुर)। एक किसान द्वारा ४ एकड़ से निकाल कर खेत में रखा धान २० दिसम्बर की रात को अचानक आग लग जाने से खाक हो गया. इस बात की जानकारी तलाठी, नगराध्यक्ष को दी गई. किसान ने मदद की गुहार लगायी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्र. १६ निवासी देवानंद तिवाजी नागोशे ने बोपनवार के ४ एकड़ खेत को किराये पर लेकर  उसमें धान की फसल लगायी थी. जिसे काटकर खेत में रखा था. जो २० दिसम्बर की रात आग लगने से जल कर खाक हो गई. इसकी सूचना देने पर तलाठी कन्नाके ने पंचनामा कर मूल के तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी है. किसान ने शीघ्र मदद की गुहार लगायी है. किसान ने इसकी जानकारी नगरसेवक बाबा अजीम को भी दी है. वहीं नगराध्यक्ष रीना थंरकर ने भी मामले की जानकारी ली है. धान की कीमत करीब २ लाख रुपये बतायी गई है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above