Published On : Mon, Dec 22nd, 2014

दिग्रस : औरंगाबाद के व्हर्जीन सिड्स पर मामला दर्ज

Advertisement


जाली बीज बेचने का आरोप किसानों ने लगाया था

दिग्रस (यवतमाल)। औरंगाबाद की व्हर्जीन सिड्स प्रा. लि. इस कंपनी के जनरल मैनेजर विष्णु भगवान जोशी के खिलाफ जिला नियंत्रण निरीक्षक कार्यालय के अधिकारी सुभाष महादेव उलेमाले (53) की शिकायत पर भादंवि की  धारा 420, 7, 8, बी, ए धारा 8 ए सिट क ट्रोल आर्डर समेत 3, 7 ईसी अॅक्ट के तहत गुनाह दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय 2012 में दिग्रस तहसील के किसानों ने व्हर्जीन कंपनी  के बीज खरीदे थे. उसकी बुआई के करने के बाद उसके बीज अंकुरीत नहीं हुए. जिससे किसानों ने जिला नियंत्रण निरीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी. इस बीज की जांच करने पर वह बीज निष्कृष्ट दर्जे के पाए गए. जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ था. इस शिकायत की जांच पूरी होने के बाद उसी अधिकारी ने मामले की शिकायत दिग्रस थाने में देने से इस बीज कंपनी के मैनेजर के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है.

Seeds

Representational Pic