नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी थमती नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को भी शराब तस्करी का मामला सामने आया है. प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर ट्रेन नं 12976 जयपुर -मैसूर एक्सप्रेस खड़ी थी. रेलवे ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन में टीम बनाई है. टीम की ओर से ट्रेन में गश्त की जा रही थी. उसी दौरान विकलांग कोच में आरक्षक विकास शर्मा को दो संदिग्ध बैग लावारिस हालत में दिखाई दिए.
बैग की जांच करने पर उससे अंग्रेजी और देसी शराब की 45 बोतलें जब्त की गई हैं. जिसकी कीमत 7220 रुपए आंकी गई है. आगे की कार्रवाई के लिए शराब की बोतलों को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को सौंपी गई है.
इस बारे में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ ज्योतिकुमार सतीजा ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा नए नए तरीके इजात किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलग अलग कंपनी की शराब की बोतलें देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानों किसी व्यक्ति विशेष के लिए यह शराब ले जायी जा रही थी.