Published On : Sat, Dec 22nd, 2018

शनिवार को लावारिस बैग से आरपीएफ ने जब्त की 90 बोतल शराब

नागपुर: “स्पेशल क्राईम डिटेक्शन टीम’’ की ओर से शनिवार को नागपुर आरपीएफ की टीम ने एक लावारिस बैग से 90 बोतल शराब जब्त की है. जिसकी कीमत 5850 रुपए है. जानकारी के अनुसार शनिवार को समय 14.40 बजे नागपुर स्टेशन पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के साथ आरपीएफ टीम कि संयुक्त गश्त के दौरान प्लेटफार्म न – 02 पर खड़ी ट्रेन न – 12968 जयपुर एक्सप्रेस के एस – 11 कोच मे एक बैग लावारिस हालत में दिखाई दिया, जिस पर स्टाफ द्वारा आस – पास के यात्रियो से पूछताछ करने पर किसी ने भी उस बैग पर अपना मालिकाना हक नही जताया. शक के आधार पर स्टाफ द्वारा बैग को खोलने पर उसके अंदर शराब की कुल 90 बोतले दिखाई दी. जिसकी कीमत 5850/- रुपये पायी गई.

इसके बाद निरीक्षक वी.एन.वानखेडे के आदेशा पर उप.निरीक्षक जी.एस.एडले द्वारा पकडी गई शराब को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभागके हवाले किया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ, नागपुर के ज्योति कुमार सतीजा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में की गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement