Published On : Fri, Sep 22nd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

रोकड़े ज्वेलर्स कंगन महोत्सव19 सितंबर से 30 सितंबर तक महोत्सव

ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं
Advertisement

हिन्दी साहित्य में कवियों ने श्रृंगार रस के माध्यम से नायिकाओ की सुन्दरता और आभुषणों का वर्णन कविताओं और लेख में वर्णित किया हैं, वैसे भी सभी स्त्रीयों की पहली पसंद ,मनपसंद गहना होता है और वो गहना हाथो की सुंदरता बढ़ने वाला कंगन हो तो खुशी बेशुमार हो जाती है

अनेक कहावतों और मुहावरों में भी कंगन का उल्लेख मिलता हैबहुत ही सार्थक मुहावरा

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

“हाथ कंगन को आरसी क्या”
हाथ मे पहने कंगन बिना आईने के दिख जाएंगे । जैसे इस मुहावरे का अर्थ है की प्रत्यक्ष को प्रमाण जरुरत नहीं होती है। वैसे ही अपनी शुद्धता और विश्वास की परंपरा को एक और पायदान आगे बढ़ते हुए शहर के सुप्रसिद्ध रोकड़े ज्वेलर्स मे कंगन महोत्सव का शुभारंभ आज 19 सितंबर को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुआ 19 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक आयोजित महोत्सव में अपने प्रिय ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं और अनगिनत कंगन की डिजाइन प्रस्तुत की हैं

रोकड़े ज्वेलर्स हमेशा से ही अपने सुन्दर, अलौकिक आभुषणों के अनगिनत कलेक्शन के लिए पहचाना जाता है , शुद्धता और विश्वास के मानक को बरकरार रखते हुए हमेशा से रोकड़े ज्वेलर्स ने ग्राहकों की पसंद के वेस्टर्न , ट्रेडिशनल हैवी से लेकर लाइट वेट तक सभी प्रकार के उत्कृष्ट कारीगीरी के कंगन विशाल के संग्रह को प्रस्तुत किया है, इस महोत्सव में ग्राहकों और विशेष तौर पर महिलाओं की उपस्तिथि दिखाई दी, सम्माननीय अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन कर विधिवत महोत्सव का उद्घाटन हुआ।

अर्चना कुमार
निक्की रंगूनवाला
अंजू पुण्यानी
रूपल मेघे
एकता खंडार
रोजीना राणा
सना हुसैन
नीरज जैन
कंगन धवन
सोनाली अरोरा
ललिता बदोदेकर
पूनम लाला
नेहा थोंबरे
ऋतु सिंह चौहान
ज्योति नायडू
आदि मान्यवारो की उपस्तिथि और शुभकामनाओ के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रोकड़े ज्वेलर्स की निदेशक अनामिका रोकड़े और संस्कृति रोकड़े उपस्थित थे।

श्री गणेश के आगमन के साथ ही त्यौहारों की शुरुवात हो जाती है, जिसके लिए सभी पूजा सामग्री और महालक्ष्मी , गणपति के साज श्रृंगार की गोल्ड , डायमंड , सिल्वर , ज्वेलरी संग्रह यहाँ मौजूद है। हमें इस विशेष दिन को आपके साथ साझा करके बहुत खुश हैं। आपको दुनिया की सभी खुशियों की शुभकामनाएं, बाप्पा मोरया के आशीर्वाद और मां महालक्ष्मी की अनुकंपा में नतमस्तक रोकड़े ज्वेलर्स के भक्तिमय प्रांगण में आप सभी का सहृदय स्वागत

Advertisement
Advertisement