Published On : Tue, Apr 26th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

नशे के शौक में बने लुटेरे, चलती ट्रेन में करते थे वारदात, GRP ने धरदबोची गैंग

Advertisement

\

नागपुर. लोहमार्ग पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आउटर से गुजरती ट्रेन में यात्री के हाथ से मोबाइल लूटकर भागने वाली गैंग को धरदबोचा. आरोपियों में 14 वर्षीय नाबालिग समेत जाटतरोडी निवासी रोहित उर्फ बावा नागेश वांद्रे (20), कौशल्यानगर निवासी पवन पन्नालाल ठाकुर (19) और गड्डीगोदाम निवासी संकल्प उर्फ हनी सुधीर चहांदे (18) शामिल हैं. गांजे और हुक्के का शौक पूरा करने लिए आरोपियों ने ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और बाकी के सामान की लूट को अंजाम दिया. जीआरपी ने 2.43 लाख रुपये के 14 मोबाइल जब्त किए हैं.

आउटर पर करते थे शिकार
करीब 3 महीने पहले लोहापुल के पास से गुजर रही ट्रेन 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस में भंडारा से नाशिक तक सफर कर रहे तुमसर निवासी सचिन दारासिंह धुर्वे (30) के हाथ से मोबाइल छीनकर आरोपी भागे थे. आउटर पर ऐसी वारदातें लगातार बढ़ रही थीं. वहीं कुछ बड़ी लूट में भी आरोपी आउटर से ही भागे थे.

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कलमेश्वर के आउटर पर हुई लूट के मामले में एक यात्री का बैग गड्डीगोदाम आउटर पर मिला था. ऐसे में जीआरपी क्राइम ब्रांच के एपीआई प्रवीण भिमटे और उनकी टीम ने आउटर के आसपास अपने खबरियों को काम पर लगा दिया. कुछ दिनों में ही रोहित और पवन का पता चला. दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की कई वारदातें कबूलीं. फिर पहले नाबालिग साथी का नाम बताया. इसके बाद संकल्प को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी किसी न किसी लूट में शामिल रहे.

चोरी का लंबा रिकॉर्ड
पकड़े गये आरोपियों में नाबालिग आरोपी पर सिटी पुलिस में भी चोरी के मामले दर्ज हैं. जीआरपी भी इससे पहले उसे थाने ला चुकी थी लेकिन नाबालिग होने से उसे हर बार आसानी से जमानत मिल जाती थी. जमानत मिलते ही वह फिर चोरियां करने लगा. बाकी आरोपी भी आदतन चोर हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी हेमंत शिंदे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पीआई विकास कानपिल्लेवार के नेतृत्व में एपीआई प्रवीण भिमटे, सुरेश राचलवार, सहारे, सावजी, येलेकर, मानकर, इंगले, धोटे, पाली, खोब्रागडे, नलीनी भनारकर, हिंगवे, रोशनअली सैयद, मदनकर, राऊत, मसराम, चंद्रभानसिंह, तितरमारे, एएसआई चौधरी, ललासे आदि ने की.

Advertisement
Advertisement