नागपुर. मनसे द्वारा शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत पर मंच पर तलवार लहराने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामल दर्ज करने की मांग को लेकर एक बार फिर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार से मुलाकात की गई. प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सीपी को तलवार लहराने का सबूत भी दिया.
21 अप्रैल को बेसा पावर हाउस चौक पर शिवसेना नेता संजय राऊत ने सभा में पदाधिकारी द्वारा भेंट की गई तलवार को जनता को लहरा कर दिखाया था. इसी तरह के मामले में 12 अप्रैल के ठाणे में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. गडकरी ने कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए.
पुलिस आयुक्त ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में विशाल बड़गे, अजय ढोके, मनीषा पापडकर, प्रशांत निकम, रजनीकांत जिचकार, चंदू लाडे, उमेश बोरकर, शशांक गिरडे, गौरव पुरी, राजीव पोलाखरे शामिल थे.









