नागपुर: आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के अंतर्गत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मेस्टा ( महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टीज एसोसिएशन ) की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई है.
मेस्टा ने निर्णय लेकर सरकार से कहा है कि जब तक स्कूलों को 2017-18 का बकाया करीब 24 करोड़ रुपए नहीं दिए जाएंगे तब तक वे विद्यार्थियों को स्कूल में एडमिशन नहीं देंगे. इस फैसले के बाद विद्यार्थियों को एडमिशन होने में भी परेशानी आने लगी है.
बता दें आरटीई के पहले दौर में 5701 बच्चों को सीटों का आवंटन किया गया था. इसमें से केवल 583 बच्चों का ही प्रवेश अब तक हो पाया है. प्रवेश प्रक्रिया 26 अप्रैल तक चलनेवाली है.
इस बारे में मेस्टा के जिला सचिव कपिल उमाले ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद् के सीईओ से बकाया राशि देने की मांग की गई थी. लेकिन बावजूद इसके अब तक स्कूलों को निधि नहीं मिला पाया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बकाया राशि नहीं मिली तो वे बच्चों को एडमिशन नहीं देंगे.