राजुरा। जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन मिल रहा है, उन्हें केन्द्र सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन करवाना आवश्यक है क्योंकि इसे आधार क्रमांक के साथ बैंक खाते में जोड़ा जाना है. इसी आधार पर जीवन प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इसके लिए महा-ई सेवा केन्द्रों पर पंजीयन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है.
समझा जाता है कि सेवानिवृत्त पेंशनधारकों द्वारा हर वर्ष बैंक जाकर जिंदा रहने का प्रमाण देने की आवश्यकता पड़ती थी. इसमें पेंशन देने वाली एजेंसी को लिखित प्रमाणपत्र देना पड़ता था. उसके बाद ही पेंशन विभाग पेंशनधारकों के खाते में राशि जमा करता था. इसलिए अब पेंशनधारकों को सभी असुविधाओं से बचाने के लिए पेंशन खाते के साध आधार क्र. जोड़कर बायोमैट्रिक्स यंत्र से पंजीयन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जीवन प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु नजदीकी महा-ई सेवा केन्द्र पर जाकर तुरंत मिलें. अधिक जानकारी के लिए 9028537719 से सम्पर्क कर सकते हैं. राजुरा में जीवन प्रमाणपत्र पंजीयन शुरू हो गया है. इसका लाभ लेने का आह्वान महा-ई सेवा केन्द्र के द्वारा किया गया है.
