Advertisement
नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के मार्गदर्शक और सहयोगी दक्षिण नागपुर के नवनिर्वाचित विधायक मोहन मते का अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर ने उनके निवासस्थान पर सत्कार किया.
श्री. मते का शाल, श्रीफल, पुष्पगच्छ, माला, दुपट्टा देकर उनका सत्कार किया. राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने पुलक मंच परिवार के किये कार्यो की और आगे होनेवाले कार्यो की जानकारी विधायक मोहन मते को दी. मोहन मते ने पुलक मंच परिवार का अभिनंदन किया और आभार भी व्यक्त किया.
कार्यक्रम मे शाखा अध्यक्ष शरद मचाले, कार्याध्यक्ष रमेश उदेपुरकर, सूरज जैन पेंढारी, महामंत्री प्रकाश उदापुरकर, कुलभुषण डहाले, नरेश मचाले, अनंतकुमार शिवणकर, प्रशांत आलसेट, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, महेन्द्र शिवणकर, राहुल महात्मे, दर्शन मचाले आदि उपस्थित थे.
Advertisement