Published On : Sat, Mar 21st, 2015

कन्हान : जि.प शिक्षकों के प्रलंबित प्रश्न सुलझाए

Advertisement


महा. राज्य प्राथ. शिक्षक संघ की मांग

JP Teachers
कन्हान (नागपुर)। पारशिवनी तालुका के जि.प. शिक्षकों के प्रलंबित प्रश्नों को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्ट मंडल ने राज्य उपाध्यक्ष तुकाराम पावड़े, तालुका अध्यक्ष वामन पाहुने, सचिव तेजराम मुसले के नेतृत्व में गट शिक्षणाधिकारी समिधा कुलकर्णी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और चर्चा की. शिक्षकों का वेतन हर महीने एक तारीख को बैंक में जमा किया जाए, प्रशासकीय तबादला हुए शिक्षकों का प्रवास भत्ता बिनाविलंब करे दिया जाए, वैद्यकीय भत्ता, छुट्टी प्रवास भत्ता दिया जाए. एल.आय.सी. कटौती रकम और शेडूल्ड समय पर भेजा जाए, जिला बैंक की ओ.डी.कटौती बंद करे, पतसंस्था के कटौती का शेडूल्ड संबंधित पतसंस्था को सही और समय पर दे, चट्टोपाध्याय वेतन श्रेणी प्राप्त शिक्षकों का बकाया तुरंत दी जाए, 20 वर्षों से अधिक सेवा हुए शिक्षकों का चुनाव श्रेणी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए, अप्रशिक्षित शिक्षक सेवकों का बकाया तुरंत दिया जाए ऐसी अन्य मांगे ज्ञापन द्वारा कही गई तथा में चर्चा की गई. चर्चा के अंत में गटशिक्षणाधिकारी समिधा कुलकर्णी ने उक्त प्रश्न सुलझाने के लिए योग्य प्रयास  करने का आश्वासन दिया.

शिष्टमंडल में तुकाराम पावडे, वामन पाहुणे, तेजराम मुसले, प्रकाश रंगारी, पुरुषोत्तम खंडारे, चंद्रशेखर दलाल, कृष्णा नाकाडे, नामदेव बल्की, सुनील कलंबे, भीमराव यडमे, भेलकर, चौधरी और अन्य शिक्षकों का समावेश है.