नागपुर: गणपति सेना उत्सव मंडल मोतीबाग के तत्वावधान में 73 वा गणतंत्र दिवस कोरोना नियमों का पालन कर बड़े उत्साह से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली के हाथो झंडा वंदन किया गया।
इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी दीपांकर पाल, राजेश रामटेके, जी. एन. पटनायक, मर्फी हेर्डे, चिंतला प्रकाश राव, राजू यादव, गुरुबचन सिंह खोकर, रामकृष्ण पटनायक, सुरेश रावड़ा, भूपेश रामटेके, पूर्व पटनायक, कृष्णवेणी पटनायक प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बच्चो को चॉकलेट वितरित की गई।