Published On : Wed, Feb 25th, 2015

धारणी : विवाह का प्रलोभन देकर रेप


धारणी (अमरावती)।
मेलघाट में नौकरी करने वाली एक युवती को विवाह का प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फांसकर कई जगह ले जाकर कई बार रेप किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी तौशीश अहमद शे. हारुन (25, पथ्रोट) को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार एक एनजीओ के लिये मेलघाट में मामूली वेतन पर काम करने वाली कुसुमकोट की 28 वर्षीय युवती से पहचान कर तौशीश ने विवाह का प्रलोभन दिया. अब विवाह से साफ इंकार कर लापता हो गया है. जिससे आखिरकार भुक्तभोगी ने मंगलवार को धारणी पुुलिस थाने की शरण ली. थानेदार नंदकिशोर सेलके ने तत्काल पुलिस दल एक्टीव कर आरोपी तौशीश को पत्रोट से हिरासत में लिया. बताया जाता है कि आरोपी तौशीश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उडऩ दस्ता वाहन पर चालक है. साथ ही एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी भी है.

rape 1

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement