Published On : Fri, Jan 30th, 2015

अमरावती : 12 घरों का अतिक्रमण हटाया

Advertisement

bhaji bajar Atikramn
अमरावती।
मनपा के पश्चिम जोन भाजी बाजार अंतर्गत  शुक्रवार को 12 घरों का अतिक्रमण हटाया गया. सुबह ही मनपा का तोडू दस्ता महाजनपुरा पहुंचा. जिन घरों में अनधिकृत निर्माणकार्य था, वहां का अतिक्रमण हटाया, इसी तरह इमामनगर एवं वल्लभनगर परिसर का भी अतिक्रमण हटाया. इसी तरह कुल 12 घरों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने के निर्देश आयुक्त अरूण डोगरे ने दिये. इस कार्रवाई में सुषमा मकेश्वर, प्रणाली घोगे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख गंगाप्रसाद जायसवाल, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस जी गेडाम, सहायक अभियंता मनोज शहाले,काजी,सुधीर गोटे,हेमंत महाजन, प्रभू देवपुजारी,पुलिस अधिकारी कर्मचारी, शामिल थे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement