Advertisement
उमरखेड़ (यवतमाल)। जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए स्थानीय नागरिकों ने यहां सहायता रैली निकाली. मराठा सेवा संघ व विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित इस रैली में संभाजी ब्रिगेड, जिजाऊ ब्रिगेड, अपंग संघटना, दैनिक वृत्तपत्र वार्ताहर संघ, जमायते इस्लामी हिंद, साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे विचार मंच, पतंजलि योग, तनिष्का स्त्री प्रतिष्ठा अभियान, इनरव्हील क्लब, वासवी क्लब, गौर बंजारा सखी मंच सहित अनेक संगठनों ने हिस्सा लिया. रैली में विधायक विजय खड़से, अधि. राजेश्वर, चिंतामणराव कदम, अधि. विलासराव देवसरकर, सुरेश कदम, गुणवंत सूर्यवंशी, शिवाजी माने, राजेश मांजेगावकर, फिरोज अंसारी, अरुणाताई राठोड़, सविता कदम, सुजाता बोलजवार, अनुसया मुंडे, यशवंत गिरी, प्रा. नलिनी ठाकरे, राहत अंसारी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया.